पुलिस टीम ने छात्राओं को किया जागरूक:निजी कॉलेज में महिला सुरक्षा, हेल्पलाइन की दी जानकारी

3
Advertisement

उतरौला कोतवाली पुलिस टीम ने बुधवार को क्षेत्राधिकारी (सीओ) राघवेंद्र सिंह के निर्देश पर एच.जे.एम.एस. इंटर कॉलेज में छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान छात्राओं को महिला सुरक्षा और सरकारी हेल्पलाइन सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सीओ राघवेंद्र सिंह ने छात्राओं को कानून का पालन करने, जागरूक रहने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने थाना स्तर पर गठित मिशन शक्ति केंद्र और साइबर सेल की भूमिका के बारे में भी विस्तार से बताया। पुलिस टीम ने छात्राओं को मिशन शक्ति फेज-5 के तहत विभिन्न महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। इनमें मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, विमेन पावर लाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन, साइबर हेल्पलाइन, 112 पुलिस इमरजेंसी सेवा, 108 एंबुलेंस और 102 गर्भवती स्वास्थ्य सेवा शामिल हैं। कार्यक्रम में सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना, वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन सहित अन्य सरकारी योजनाओं के लाभों को भी विस्तार से समझाया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में मिशन शक्ति प्रभारी शालिनी सिंह, हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश कुमार, हेड कांस्टेबल मेवालाल, महिला आरक्षी गीतू सिंह, सुषमा सिंह, साक्षी राज, नीतू, आरक्षी अरुणेश पटेल, कॉन्स्टेबल सुरेंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल अनुभव सिंह और कॉन्स्टेबल शिवाकांत मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  इकौना पुलिस ने 72 घंटे में अपहृता को बरामद किया:श्रावस्ती में एक आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय भेजा गया
Advertisement