बस्ती में रूधौली नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उन्हें तत्काल इलाज के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी में उपचार कर रही है। उनके अस्वस्थ होने की सूचना मिलते ही नगर पंचायत के सभासदों, जनप्रतिनिधियों और समर्थकों ने चिंता व्यक्त की है। अस्पताल के बाहर उनके शुभचिंतकों का आना-जाना लगा हुआ है। रूधौली सहित आसपास के क्षेत्रों में लोग उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं। धीरसेन निषाद को एक जमीनी और सक्रिय जनप्रतिनिधि के रूप में जाना जाता है। उनके अस्वस्थ होने से नगर पंचायत के कार्यों पर भी असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए है।







































