गिलौला में विवेकानंद जयंती पर नशामुक्ति संकल्प:सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम में युवाओं ने लिया नशा छोड़ने का प्रण

3
Advertisement

श्रावस्ती के गिलौला में स्वामी विवेकानंद जयंती पर कृष्ण ललित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में एक सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के विचारों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि हरिओम मिश्रा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि विवेकानंद का जीवन और दर्शन प्रेरणास्रोत है। उन्होंने समाज को नशामुक्त बनाने पर जोर दिया और कहा कि नशा युवाओं के भविष्य के लिए घातक है। एक स्वस्थ और आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण के लिए नशे से दूर रहना आवश्यक है। इसके बाद नशामुक्ति अभियान के तहत एक मशाल यात्रा निकाली गई। यह यात्रा गिलौला बाजार के विभिन्न मार्गों से गुजरी, जिसका उद्देश्य आमजन को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना था। समाजसेवी केडी सिंह के नेतृत्व में प्रतिभागियों ने मशाल लेकर नशामुक्त समाज का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल, गिलौला का विशेष सहयोग रहा। आयोजकों ने सभी आगंतुकों और सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर समाजसेवी राजू पाण्डेय, अशोक मिश्रा, रिंकू तिवारी, संदीप शुक्ला, अभिषेक, हरिओम मिश्रा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

यहां भी पढ़े:  बस्ती में नौकरी के नाम पर 2 लाख की ठगी:गोरखपुर एम्स में स्टोरकीपर बनाने का झांसा, दो आरोपी नामजद
Advertisement