महराजगंज में बृजमनगंज-कोल्हुई मार्ग पर शनिवार को हुए सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। शनिवार को लालपुर गांव के पास यह दुर्घटना हुई थी। मृतक की पहचान लालपुर निवासी जोखन पासवान के रूप में हुई है। वह सड़क किनारे पैदल जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से जोखन दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर जोखन को बृजमनगंज सीएचसी पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया था। इसके बाद उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
महराजगंज में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत: दो दिन पहले बृजमनगंज-कोल्हुई मार्ग पर हुई थी दुर्घटना – Brijmanganj(Maharajganj) News
महराजगंज में बृजमनगंज-कोल्हुई मार्ग पर शनिवार को हुए सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। शनिवार को लालपुर गांव के पास यह दुर्घटना हुई थी। मृतक की पहचान लालपुर निवासी जोखन पासवान के रूप में हुई है। वह सड़क किनारे पैदल जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से जोखन दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर जोखन को बृजमनगंज सीएचसी पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया था। इसके बाद उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।







































