बस्ती साउघाट के ग्राम पंचायत गंधार सिवान में देर रात चोरी का प्रयास होने की खबर से हड़कंप मच गया। रात करीब 10 बजे ग्रामीणों को चोरी का हल्ला सुनाई दिया, जिसके बाद वे मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने गेहूं के खेतों में जांच की, जहां उन्हें तीन लोगों के पदचिह्न (फुटप्रिंट) मिले। ये पदचिह्न चोरों के होने का संदेह है। खेतों से कुछ दूरी पर ग्रामीणों को थोड़ी-थोड़ी दूरी पर चप्पलें भी मिलीं। इन सबूतों से चोरी के प्रयास की पुष्टि हुई है।








































