बस्ती जनपद के रुधौली थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री नगर चौराहे पर एक तेज रफ्तार ट्राले ने एक कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार करीब 100 मीटर तक ट्राले में फंसी रही और सड़क पर घसीटती चली गई। इस हादसे में कार सवार दो लोग बाल-बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ट्राले से अलग होने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क से 10 फीट नीचे एक गड्ढे में जा गिरी। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बताया गया कि अज्ञात ट्राले में न तो रेडियम लगा था और न ही इंडिकेटर काम कर रहा था, और वह ओवरलोड भी था। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकालने में मदद की। सूचना मिलने पर पीआरबी 112 की टीम मौके पर पहुंची। पीसी रणजीत सिंह और होमगार्ड कमांडेंट राज बिहारी शुक्ला की टीम ने बचाव अभियान चलाकर दोनों घायलों की जान बचाई। घायल चालक की पहचान सिद्धार्थनगर जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित ग्राम परसा महापात्र निवासी अब्दुल जब्बार के रूप में हुई है। घायलों को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार जारी है। वे फैजाबाद से दवा लेकर लौट रहे थे। पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि ट्राला अंधेरे में बिना किसी सुरक्षा संकेत के तेज गति से चल रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। घटना के बाद ट्राला चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।









































