बस्ती में थ्रेसर में फंसकर युवक की मौत:धान की मड़ाई के दौरान हादसा, शरीर के कई हिस्से कट गए

7
Advertisement

बस्ती जिले में धान की मड़ाई के दौरान एक युवक की थ्रेसर मशीन में फंसकर मौत हो गई। यह घटना मंगलवार दोपहर दुबौलिया थाना क्षेत्र के रमवापुर गांव में हुई। मृतक की पहचान चनवापुर गांव निवासी 26 वर्षीय रामधीरज चौधरी पुत्र स्व. देवराज चौधरी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रामधीरज अपने भाइयों के साथ रमवापुर स्थित खेत में धान की मड़ाई कर रहे थे। मड़ाई लगभग पूरी हो चुकी थी। इसी दौरान बचे हुए धान को थ्रेसर में डालते समय उनकी साड़ी (गमछा) मशीन की पट्टी में फंस गई। इससे रामधीरज भी थ्रेसर में खिंचते चले गए और उनके सिर सहित शरीर के कई हिस्से कट गए। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष शशांक सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि यह एक दुर्घटना थी और परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। रामधीरज चौधरी अविवाहित थे और अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। घटना के बाद से परिवार में शोक का माहौल है।

यहां भी पढ़े:  बस्ती में बेमौसम बरसात से फसलों को नुकसान:कांग्रेस के नेताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, मुआवजे की मांग
Advertisement