महसी में सरकारी हैंडपंप खराब, पेयजल संकट: गोसाईंगंज चौराहे पर एक साल से ग्रामीण परेशान – Maraucha(Mahsi) News

2
Advertisement

बहराइच जिले की महसी तहसील के ग्राम पंचायत कटहा स्थित गोसाईंगंज चौराहे पर लगा सरकारी हैंडपंप पिछले लगभग एक साल से खराब पड़ा है। इसके चलते स्थानीय निवासियों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें दूर से पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, हैंडपंप खराब होने के बाद से इसे ठीक कराने के लिए कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं। जब भी इस संबंध में अधिकारियों से संपर्क किया जाता है, तो उन्हें यह कहकर टाल दिया जाता है कि पानी निकलने का रास्ता नहीं है। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि पानी रोकने के लिए जो गड्ढा बनाया गया था, उसे भी मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया है। इस स्थिति में, स्थानीय लोग पीने के पानी के लिए वैकल्पिक स्रोतों पर निर्भर हैं, जिससे उनकी दैनिक दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों रमेश कुमार, पंकज कुमार, सज्जन, राम केवल, दीपक कुमार, श्यामू मौर्य और अशोक कुमार प्रधान ने बताया कि जब भी उनसे बात की गई तो उन्होंने नल चालू कराने का आश्वासन दिया।
यहां भी पढ़े:  चौक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क शिविर: 152 मरीजों का हुआ उपचार, मौसमी बीमारियों का प्रकोप - Mithaura(Maharajganj) News
Advertisement