वाल्टरगंज पुलिस ने बच्चों के विवाद में हुई मारपीट की घटना में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस घटना में एक युवक बेहोश हो गया था। बड़ी बक्सई गांव निवासी रामशंकर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बच्चों के विवाद को लेकर विपक्षियों ने उनके बेटे को अपशब्द कहे। जब उनके बेटे ने विरोध किया, तो उसे बुरी तरह पीटा गया, जिससे वह बेहोश हो गया। रामशंकर का आरोप है कि जब कुछ लोग उनके बेटे को बचाने आए, तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की और जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने रामशंकर की शिकायत पर गांव के ही राममूरत, अनिल, दिनेश और करैला देवी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।






































