फौजदारपुरवा लैबुडवा में कॉलेज में वार्षिक उत्सव:16 जनवरी के होगा आयोजन

5
Advertisement

फौजदारपुरवा लैबुडवा के बद्री नारायण मिश्र इंटर कॉलेज में 16 जनवरी को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्कूल के प्रबंधक रामजी मिश्रा ने बताया कि इस उत्सव में आसपास के लगभग 5000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इनके लिए जलपान और बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है। प्रधानाचार्य राजेश कुमार मिश्रा के अनुसार, कार्यक्रम में तुलसीपुर के विधायक कैलाश शुक्ला, श्रावस्ती के पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, तुलसीपुर ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की और ग्राम प्रधान राम केवल यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। बच्चों के अभिभावक भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर गीत, स्वागत गीत और नाटक सहित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की तैयारी की है।
यहां भी पढ़े:  महाराजगंज में शराबी का चौराहे पर हंगामा: पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद उसे काबू किया - Pharenda News
Advertisement