शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र को एक नई सड़क परियोजना की सौगात मिली है। विधायक विनय वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनएच-730 से निकलकर अंतरराष्ट्रीय सीमा तक जाने वाले मार्ग में शोहरतगढ़ विधानसभा के अंतर्गत 3.920 किलोमीटर सड़क के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की है। इसके लिए वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई है। यह सड़क एनएच-730 (408 किलोमीटर) से शुरू होकर धनौरा मुस्तहकम एसएसबी कैंप होते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा तक जाएगी। विधायक वर्मा के निरंतर प्रयासों के बाद यह महत्वपूर्ण परियोजना स्वीकृत हुई है। विधायक वर्मा ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्रवासियों को सुगम आवागमन, बेहतर कनेक्टिविटी और व्यापार-रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने बताया कि इससे सीमावर्ती क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी और आम जनता को सीधा लाभ पहुंचेगा। उन्होंने आगे कहा कि डबल इंजन की सरकार में शोहरतगढ़ निरंतर विकास की राह पर अग्रसर है। विधायक विनय वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के निवासियों की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
शोहरतगढ़ विधानसभा को मिली नई सड़क परियोजना की स्वीकृति:विधायक विनय वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जताया आभार
शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र को एक नई सड़क परियोजना की सौगात मिली है। विधायक विनय वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनएच-730 से निकलकर अंतरराष्ट्रीय सीमा तक जाने वाले मार्ग में शोहरतगढ़ विधानसभा के अंतर्गत 3.920 किलोमीटर सड़क के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की है। इसके लिए वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई है। यह सड़क एनएच-730 (408 किलोमीटर) से शुरू होकर धनौरा मुस्तहकम एसएसबी कैंप होते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा तक जाएगी। विधायक वर्मा के निरंतर प्रयासों के बाद यह महत्वपूर्ण परियोजना स्वीकृत हुई है। विधायक वर्मा ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्रवासियों को सुगम आवागमन, बेहतर कनेक्टिविटी और व्यापार-रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने बताया कि इससे सीमावर्ती क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी और आम जनता को सीधा लाभ पहुंचेगा। उन्होंने आगे कहा कि डबल इंजन की सरकार में शोहरतगढ़ निरंतर विकास की राह पर अग्रसर है। विधायक विनय वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के निवासियों की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।









































