नेवादा में डेढ़ दशक पुरानी सड़क जर्जर:सादुल्लाह नगर से कंपोजिट विद्यालय को जोड़ने वाला मार्ग धंसा

1
Advertisement

बलरामपुर जिले के रेहराबाजार विकास खंड स्थित ग्राम पंचायत नेवादा में सादुल्लाह नगर पक्की सड़क से कंपोजिट विद्यालय नेवादा को जोड़ने वाली सीसी सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है। लगभग डेढ़ दशक पहले बनी यह सड़क जगह-जगह धंस गई है, जिससे राहगीरों और स्कूली छात्रों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। बलरामपुर जिला पंचायत द्वारा इस सड़क का निर्माण करीब डेढ़ दशक पूर्व कराया गया था। लंबे समय से मरम्मत न होने के कारण सड़क की गिट्टियां उखड़ गई हैं और कई स्थानों पर गहरे गड्ढे बन गए हैं। इस बदहाल मार्ग से गुजरने वाले छात्र-छात्राओं और स्थानीय ग्रामीणों को प्रतिदिन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से इस सड़क की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि आवागमन सुगम हो सके।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में किसान सम्मान दिवस पर 59 कृषक सम्मानित:चौधरी चरण सिंह जयंती पर बलरामपुर में किसान सम्मान समारोह
Advertisement