नीलगाय की इलाज के दौरान मौत:परसाहवा गांव में कुत्तों के हमले से हुई थी घायल, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

2
Advertisement

ललिया थाना क्षेत्र के परसाहवा गांव में कुत्तों के हमले में घायल हुई एक नीलगाय की इलाज के दौरान मौत हो गई। वन विभाग ने उसका पोस्टमार्टम कराया है। ग्रामीणों ने बताया कि नीलगाय को परसाहवा गांव के पास कुत्तों के झुंड ने घायल कर दिया था। अशोक कुमार, विकास कुमार, निरहुआ, बड़े लाल और सोखा सहित अन्य ग्रामीणों ने घायल नीलगाय को पकड़कर रस्सी से बांध दिया। ग्रामीणों की सूचना पर वनकटवा रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंचे। वन क्षेत्राधिकारी शत्रुघ्न लाल ने बताया कि घायल नीलगाय का इलाज पशु चिकित्सक डॉ. अनिरुद्ध सिंह द्वारा किया गया। हालांकि, इलाज के दौरान ही नीलगाय ने दम तोड़ दिया।
यहां भी पढ़े:  बहराइच में ट्रूनैट से टीबी की पहचान तेज: 5 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग, 9 हजार से ज्यादा मरीजों का समय पर इलाज - Bahraich News
Advertisement