पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम ने भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने श्रावस्ती के थाना सिरसिया क्षेत्र में पड़ने वाले इंडो-नेपाल बॉर्डर सुइया का भ्रमण किया और ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। सीमा से जुड़े मार्गों पर वाहनों के कागजात, संदिग्ध व्यक्तियों के पहचान पत्र और सघन चेकिंग नियमित रूप से की जा रही है। सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है। स्थानीय पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर (HHMD) और डॉग स्क्वायड के साथ गहन चेकिंग सुनिश्चित की जा रही है। क्षेत्राधिकारी भिनगा सतीश कुमार शर्मा और क्षेत्राधिकारी अपराध आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना सिरसिया पुलिस और एसएसबी बल ने सुइयां बॉर्डर पर संयुक्त रूप से पैदल गश्त की। इस दौरान संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गहन चेकिंग की गई। गश्त के दौरान सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का आकलन किया गया। तैनात सुरक्षा बलों को सतर्क रहने और सीमा पार से होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। क्षेत्राधिकारी भिनगा ने पुलिस बल को सीमा क्षेत्र में निरंतर गश्त करने, अवैध आवागमन, तस्करी और संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने का निर्देश दिया। स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि वे अपने आस-पास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन या गतिविधि की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस या आपातकालीन नंबर 112 पर दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। इस अभियान के दौरान थाना प्रभारी सिरसिया, संबंधित पुलिस बल और एसएसबी के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस प्रशासन यह अभियान सीमाई और जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निरंतर चला रहा है, ताकि असामाजिक और अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
Home उत्तर प्रदेश श्रावस्ती में भारत-नेपाल सीमा पर चेकिंग तेज:संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई के...









































