बस्ती में पराली जलाने से लगी आग:कबाड़ की दुकान जलकर खाक, लाखों का नुकसान

4
Advertisement

बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के दुबौली दूबे गांव में आज शाम पराली जलाने के दौरान लगी आग ने एक कबाड़ की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों के अनुसार, पास के खेत में पराली जलाई जा रही थी। तभी हवा के तेज झोंके से आग की चिंगारी पास स्थित किशोरी लाल की कबाड़ की दुकान तक पहुंच गई। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे परिसर को घेर लिया। ग्रामीणों ने तत्काल पानी और बालू डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर कलवारी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में मदद की। हालांकि, फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर मौके पर नहीं पहुंच सकी, जिससे आग पर काबू पाने में देरी हुई और नुकसान बढ़ गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी घटनाओं से होने वाले भारी नुकसान से बचने के लिए फायर ब्रिगेड की त्वरित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। फिलहाल, इस अग्निकांड में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

यहां भी पढ़े:  डिकौली में गुरु पूर्णिमा मेला संपन्न:हजारों श्रद्धालुओं ने की शिरकत; पुलिस बल रहा मौजूद
Advertisement