बनकटिया के कुड़ी में ठोस अपशिष्ट केंद्र बना शोपीस:लाखों खर्च के बाद भी संचालन शुरू नहीं

5
Advertisement

रुधौली विकासखंड की ग्राम पंचायत बनकटिया के राजस्व गांव कुड़ी में लाखों रुपये की लागत से निर्मित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र (Solid Waste Management Center) आज तक चालू नहीं हो सका है। केंद्र के शोपीस बने रहने से गांव में स्वच्छता व्यवस्था चरमरा गई है। ग्रामीणों का कहना है कि केंद्र बनने के बाद से न तो कूड़ा संग्रह की कोई व्यवस्थित प्रणाली बनाई गई है और न ही कचरे के निस्तारण की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके परिणामस्वरूप, गांव में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, जिससे गंदगी, दुर्गंध और संक्रामक बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, प्रबंधन केंद्र पर न तो मशीनें चलाई जा रही हैं और न ही कचरे का गीला-सूखा पृथक्करण हो रहा है। सफाई कर्मियों की तैनाती भी नाममात्र की है, जिससे सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कागजों में इस केंद्र को चालू दिखाया जा रहा है, जबकि जमीनी हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है। यह स्थिति अधिकारियों और ग्राम पंचायत की निगरानी पर सवाल खड़े करती है। अवधेश, सुरेंद्र, राजेश सहित अन्य ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और डीपीआरओ घनश्याम सागर से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। उन्होंने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र को जल्द से जल्द चालू कर गांव को स्वच्छ बनाने की अपील की है। फिलहाल, इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

यहां भी पढ़े:  अपर पुलिस अधीक्षक ने मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया:थाना नवीन मॉडर्न में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
Advertisement