महिला के खाते से हजारों की ऑनलाइन ठगी:क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट कराने के बहाने हुआ फ्रॉड

3
Advertisement

लालगंज थाना क्षेत्र में एक महिला ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई। अज्ञात साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट कराने के बहाने उसके खाते से 95,555 रुपये निकाल लिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता पूजा मिश्रा, निवासी उजियानपुर पोस्ट कुदरहा, थाना लालगंज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट कराने वाला बताया और एक पीडीएफ फाइल भेजी। ठग ने गूगल पे के माध्यम से 5 रुपये ट्रांसफर करने को कहा। जैसे ही पूजा ने पीडीएफ खोली, उसके मोबाइल की स्क्रीन काली हो गई। कुछ देर बाद जब मोबाइल ठीक हुआ तो पता चला कि उसके बैंक खाते से दो बार में पैसे निकाले गए हैं। पहली बार में 55,555 रुपये और दूसरी बार में 40,000 रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ था, जिससे कुल 95,555 रुपये की ठगी हुई। थानाध्यक्ष लालगंज संजय कुमार ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 318, 316 बीएनएस और 66 डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यहां भी पढ़े:  बस्ती -रूधौली मिशन शक्ति फेज 5.0..नारी सुरक्षा,नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन..मां बेटी सम्मेलन में दी गई जानकारी
Advertisement