रुधौली में खाद की कमी, किसान परेशान:साधन सहकारी समिति में उर्वरक न मिलने से नाराजगी

6
Advertisement

रुधौली क्षेत्र की साधन सहकारी समिति में उर्वरक की कमी के कारण किसानों में असंतोष व्याप्त है। किसान लगातार समिति के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे बुवाई के कार्य में बाधा आ रही है। समिति के सचिव विपिन कुमार ने बताया कि समिति में कुल 2000 बोरा खाद आ चुकी थी, जिसका वितरण कर दिया गया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 500 बोरा डीएपी (डाई) खाद रास्ते में है और जल्द ही समिति तक पहुंचने की उम्मीद है। क्षेत्र में कुल 1600 पंजीकृत किसान हैं, जिनमें से अब तक केवल 400 किसानों को ही खाद मिल पाई है। शेष किसानों को बार-बार समिति आने के बावजूद खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। किसानों रामचंदर, विनोद, सीताराम, मीरा आदि का कहना है कि उर्वरक की अनुपलब्धता के कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि वे समय पर अपनी फसलों की बुवाई कर सकें।

यहां भी पढ़े:  विशेश्वरगंज में सरदार पटेल की 150वीं जयंती मनाई गई: ब्लॉक सभागार में दीप प्रज्वलित कर हुआ आयोजन - Puraina(Payagpur) News
Advertisement