पीडब्ल्यूएस शिक्षालय ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का गठन किया:गोड़सरा शुक्ल में शैक्षिक महाक्रांति हेतु 11 सदस्यीय बोर्ड संभालेगा रणनीतिक कमान

4
Advertisement

विक्रमजोत हर्रैया बस्ती के ग्राम गोड़सरा शुक्ल में पीडब्ल्यूएस शिक्षालय ने शैक्षिक महाक्रांति के अभियान को सफल बनाने के लिए 11 सदस्यीय बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का गठन किया है। यह शिक्षालय ‘एक राष्ट्र, एक शिक्षा, एक व्यवस्था’ कार्ययोजना के तहत ‘एक ईंट, एक रुपये’ के जन सहयोग से निर्मित हुआ है और अब ‘एक रुपये’ के जन सहयोग से स्ववित्तपोषित प्रणाली पर संचालित होने जा रहा है। पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 11 सदस्यीय बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ शामिल होंगे। ये विशेषज्ञ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीडब्ल्यूएस शिक्षालय की रणनीतिक व्यवस्था संभालेंगे। बोर्ड के प्रथम चरण में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार और राजस्थान को शामिल किया गया है। इसमें महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर से पंडित प्रमोद जाल्टे, मध्य प्रदेश के सिंगरौली से पं. वीरभद्र त्रिपाठी, बिहार के कैमूर से पंकज चौबे और राजस्थान के जयपुर से सीए राजीव तिवारी को सम्मिलित किया गया है। पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना है। इसके साथ ही, समाज के सभी निर्धन और बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना, समाज में शत-प्रतिशत साक्षरता सुनिश्चित करना और सामाजिक सेवा कार्यों को गति देना भी इसके लक्ष्यों में शामिल है। शिक्षालय का एक अन्य महत्वपूर्ण उद्देश्य श्रीराम मंदिर अयोध्या के दर्शनार्थियों को निःशुल्क ठहराव की व्यवस्था करना और भारत को शिक्षित, विकसित व आत्मनिर्भर विश्वगुरु राष्ट्र बनाना है।

यहां भी पढ़े:  सीआरएम करेगी बलरामपुर की स्वास्थ्य सेवाओं का मूल्यांकन:मंगलवार तक होगा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की प्रगति का आंकलन
Advertisement