सिद्धार्थनगर पुलिस की साइबर सेल और कठेला समयमाता थाने की संयुक्त टीम ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार एक व्यक्ति को उसके ठगे गए ₹12,900/- शत-प्रतिशत वापस दिलाए हैं। यह कार्रवाई 14 नवंबर, 2025 को की गई। कठेला समयमाता थाना क्षेत्र के ग्राम सौरहवा ग्रांट निवासी शैलेंद्र सिंह पुत्र राम भरोसे सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके साथ ₹12,900/- की ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद और क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ मयंक द्विवेदी के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। थानाध्यक्ष कठेला समयमाता अभय सिंह के नेतृत्व में साइबर क्राइम टीम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की। संयुक्त टीम की तत्परता से शैलेंद्र सिंह को उनकी पूरी धनराशि वापस मिल गई। इस सराहनीय कार्य के लिए आवेदक ने पुलिस टीम की प्रशंसा की है। धनराशि वापस दिलाने वाली साइबर पुलिस टीम में उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार प्रजापति (साइबर प्रभारी, थाना कठेला समयमाता), हेड कांस्टेबल अतुल चौबे (साइबर थाना सिद्धार्थनगर), कांस्टेबल विशाल तिवारी (साइबर थाना सिद्धार्थनगर) और महिला आरक्षी ज्योति पांडेय (थाना कठेला समयमाता) शामिल थे।
सिद्धार्थनगर साइबर सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के रुपए लौटाए:कठेला समयमाता थाना क्षेत्र के शिकायतकर्ता को शत-प्रतिशत राशि वापस मिली
सिद्धार्थनगर पुलिस की साइबर सेल और कठेला समयमाता थाने की संयुक्त टीम ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार एक व्यक्ति को उसके ठगे गए ₹12,900/- शत-प्रतिशत वापस दिलाए हैं। यह कार्रवाई 14 नवंबर, 2025 को की गई। कठेला समयमाता थाना क्षेत्र के ग्राम सौरहवा ग्रांट निवासी शैलेंद्र सिंह पुत्र राम भरोसे सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके साथ ₹12,900/- की ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद और क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ मयंक द्विवेदी के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। थानाध्यक्ष कठेला समयमाता अभय सिंह के नेतृत्व में साइबर क्राइम टीम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की। संयुक्त टीम की तत्परता से शैलेंद्र सिंह को उनकी पूरी धनराशि वापस मिल गई। इस सराहनीय कार्य के लिए आवेदक ने पुलिस टीम की प्रशंसा की है। धनराशि वापस दिलाने वाली साइबर पुलिस टीम में उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार प्रजापति (साइबर प्रभारी, थाना कठेला समयमाता), हेड कांस्टेबल अतुल चौबे (साइबर थाना सिद्धार्थनगर), कांस्टेबल विशाल तिवारी (साइबर थाना सिद्धार्थनगर) और महिला आरक्षी ज्योति पांडेय (थाना कठेला समयमाता) शामिल थे।









































