श्रावस्ती में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) और सुपरवाइजरों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हॉल में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य 01.01.2026 की अर्हता तिथि के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से संबंधित विभिन्न गतिविधियों को बीएलओ ऐप के माध्यम से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को प्रशिक्षित करना था। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के महत्वपूर्ण बिंदुओं और आयोग के नवीनतम निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के महत्व पर जोर देते हुए सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों को पूर्ण मनोयोग से कार्य करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित किया गया। पहली पाली में उप जिलाधिकारी, भिनगा ने और दूसरी पाली में उप जिलाधिकारी, श्रावस्ती ने सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की पूरी प्रक्रिया समझाई। इस दौरान उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 289-भिनगा आशीष भारद्वाज और 290-श्रावस्ती पीयूष जायसवाल, निर्वाचन कार्यालय के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश चरण आर्य, कनिष्ठ सहायक मकसूद अहमद सहित अन्य अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बीएलओ और सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
Home उत्तर प्रदेश श्रावस्ती में BLO और सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण:मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए बीएलओ...









































