बस्ती में बाल दिवस पर स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रम:बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मन मोहा

4
Advertisement

बस्ती शहर के विभिन्न विद्यालयों में शुक्रवार को बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। राजन इंटरनेशनल एकेडमी, बचपन प्ले स्कूल और जेएस एकेडमी सहित कई शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। राजन इंटरनेशनल एकेडमी में कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने समूह नृत्य, देशभक्ति गीत, कविताओं और हास्य-नाटकों की प्रस्तुति दी। विद्यालय प्रबंधन ने बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे आयोजन आवश्यक हैं। बचपन प्ले स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रही। बच्चों ने डॉक्टर, सैनिक, वैज्ञानिक, स्वतंत्रता सेनानी और राष्ट्रीय प्रतीकों के वेश में मंच पर अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। शिक्षकों ने बच्चों को बाल अधिकारों और पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन के बारे में जानकारी प्रदान की। जेएस एकेडमी में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। नींबू-चम्मच दौड़, गुब्बारा रेस, क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

यहां भी पढ़े:  उतरौला में अहम बैठक का आयोजन:धर्म ध्वजाधारी परिषद के प्रदेश प्रभारी ने संगठन की गतिविधियों का जायजा लिया
Advertisement