खुनियांव में बाल दिवस पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां सम्मानित:उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रॉकेट लर्निंग और ICDS ने किया सम्मान

4
Advertisement

सिद्धार्थनगर: बाल दिवस के अवसर पर खुनियांव परियोजना में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग और नीति आयोग के सहयोग से संचालित रॉकेट लर्निंग संस्था के ECCE (Early Childhood Care Education) प्रोजेक्ट के तहत दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विकासखंड अधिकारी श्री विजय कुमार सिंह ने की। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के लिए बनाए जा रहे सीखने के अनुकूल वातावरण, खेल आधारित शिक्षण और रचनात्मक गतिविधियों की सराहना की। इस पहल का मुख्य उद्देश्य प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा को सुदृढ़ बनाना है। कुल नौ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया गया, जिनमें शेषमति, सुधरा देवी, सुमन विश्वकर्मा, रुबिया खातून, उर्मिला देवी, सुनीता देवी, रिशु त्रिपाठी, मानी प्रभा और राजेश्वरी देवी शामिल हैं। इन सभी ने अपने केंद्रों पर दैनिक शिक्षण गतिविधियों, गीत, कहानी, खेल और सहभागितापूर्ण तरीकों से बच्चों के सामाजिक, संज्ञानात्मक और भाषा कौशल के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी अरशद खान खुनियांव, मुख्य सेविकाएँ सुनीता जी और सुमन जी, तथा रॉकेट लर्निंग के जिला समन्वयक राहुल चौरसिया उपस्थित रहे। अधिकारियों ने सम्मानित कार्यकत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान उनकी मेहनत का परिणाम है और अन्य कार्यकत्रियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा। रॉकेट लर्निंग संस्था नीति आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आंगनबाड़ी केंद्रों को डिजिटल और खेल आधारित शिक्षण पद्धतियों से सशक्त बना रही है। संस्था नियमित प्रशिक्षण, डेटा मॉनिटरिंग और समुदाय आधारित गतिविधियों के माध्यम से जिले में ECCE की गुणवत्ता में सुधार कर रही है। संस्था ने बताया कि भविष्य में भी उत्कृष्ट कार्य करने वाली कार्यकत्रियों को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में सड़क हादसा:हादसे में बाइक सवार समेत 3 घायल, एक मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर
Advertisement