बहराइच में जंगली जानवर के हमले में व्यक्ति घायल: विद्यालय परिसर में सो रहे व्यक्ति पर हमला, कुत्तों ने जानवर को मार डाला – Baundi(Kaisarganj) News

3
Advertisement

बहराइच के फखरपुर ब्लॉक के बौंडी थाना क्षेत्र के साईं गांव में शनिवार देर रात एक व्यक्ति पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। प्राथमिक विद्यालय परिसर में सो रहे 55 वर्षीय जमालू इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि, गांव के स्थानीय कुत्तों ने जंगली जानवर को घेरकर मार डाला, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग हरकत में आया। वन क्षेत्र अधिकारी ओंकार यादव ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिल गई है। फिलहाल, मंझारा तौकली के जमका इलाके में भेड़िए की तलाश और उसकी गतिविधियों की पुष्टि के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि मौके पर वन कर्मियों को भेजकर पूरी जांच कराई जाएगी, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हमला किस जंगली जानवर ने किया था। इस संबंध में बौंडी थाना प्रभारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनके सीयूजी नंबर पर कॉल रिसीव नहीं हो सकी। फिलहाल, गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीण रात में जागकर सतर्कता बरत रहे हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगल की तरफ जाने से बचें और किसी भी जंगली जानवर को देखने पर तुरंत वन विभाग को सूचना दें।
यहां भी पढ़े:  जंगली जानवर के हमले से हुई थी युवक की मौत:हरैया में क्षत-विक्षत शव मिला था; पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई
Advertisement