देवमी पी एम श्री विद्यालय में बाल क्रीड़ा समारोह:राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक के संयोजन में आयोजित

4
Advertisement

आज बनकटी के पी एम श्री कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह खंड शिक्षा अधिकारी बनकटी अरुण कुमार यादव की अध्यक्षता में और राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद इकबाल के संयोजन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी बनकटी भवानी प्रसाद शुक्ल रहे, जबकि खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अन्य गणमान्य व्यक्तियों में पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष और ग्राम प्रधान देवमी राजेंद्र प्रसाद चौधरी, अध्यक्ष अभय सिंह यादव, व्यायाम शिक्षक राम अक्षैबर चौधरी, अतुल कृष्ण राज, राम सहाय, प्रबंध समिति अध्यक्ष रंजना देवी, प्रधानाध्यापक मोहम्मद इकबाल और रजनीश कुमार पाण्डेय शामिल थे। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। रामचंद्र शुक्ल ने मां सरस्वती की वंदना और पूजन कराया। समारोह का औपचारिक उद्घाटन प्रधानाध्यापक मोहम्मद इकबाल, खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार यादव, खण्ड विकास अधिकारी भवानी प्रसाद शुक्ल, ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद चौधरी और प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष व बनकटी अध्यक्ष अभय सिंह यादव ने शांति और सद्भावना के प्रतीक श्वेत कबूतर उड़ाकर किया। इस अवसर पर आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण, अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। खण्ड विकास अधिकारी बनकटी भवानी प्रसाद शुक्ल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मानव जीवन में खेल के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने शिक्षकों से सरल स्वभाव से शिक्षा को सुदृढ़ बनाने का आह्वान किया। खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि किसी जैसा बनने के लिए वैसा बनने का जज्बा पैदा करना पड़ता है। उन्होंने खेल शिक्षकों से कहा कि खिलाड़ियों को फाउल से लेकर खेल की हर विधा में निपुण करने के बाद ही वे खेल के मैदान में जीत हासिल कर सकते हैं। उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को ईमानदारी और लगन के साथ खेल में प्रतिभाग करने के लिए शुभकामनाएं दीं।

यहां भी पढ़े:  बस्ती में एसपी की निगरानी, आरक्षी निलंबित:दिल्ली धमाकों के बाद गांवों में जांच, धार्मिक स्थलों पर निर्देश
Advertisement