बदला चौराहा पर दुकानदारों के अतिक्रमण से जाम:राहगीरों को परेशानी, जिलाधिकारी से शिकायत

3
Advertisement

श्रावस्ती जिले के हरदत्तनगर गिरंट थाना क्षेत्र में स्थित पुलिस चौकी बदला चौराहा पर अक्सर यातायात जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे नानपारा से नसीरगंज और बहराइच से जमुनहा की ओर जाने वाली सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बाधित होती है। इस जाम का मुख्य कारण दुकानदारों द्वारा सड़क की पटरी पर किया गया अतिक्रमण है। दुकानदारों ने टीन शेड और ढाबली लगाकर सड़क के किनारे की जगह घेर ली है। इसके परिणामस्वरूप, छोटे और बड़े वाहनों को निकलने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। यह समस्या लगभग हर समय बनी रहती है। स्थानीय निवासियों ने इस संबंध में जिलाधिकारी श्रावस्ती से शिकायत की है। उन्होंने मांग की है कि सड़क की पटरी से अतिक्रमण हटाया जाए, ताकि आमजन की आवाजाही सुगम हो सके और यातायात जाम से मुक्ति मिल सके।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती के इकौना में घना कोहरा:जनजीवन प्रभावित, लोगों को आवागमन में परेशानी
Advertisement