फर्जी लूट की सूचना, ड्राइवर-मालिक गिरफ्तार:बस्ती में JCB सीज, 20 हजार रुपए और मोबाइल लूट की दी थी सूचना

7
Advertisement

बस्ती के रुधौली थाना क्षेत्र में एक JCB ड्राइवर और उसके मालिक को फर्जी लूट की सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए JCB को भी सीज कर दिया है। शनिवार दोपहर डायल 112 पर विकास कुमार यादव नामक व्यक्ति ने सूचना दी कि नगाड़ा पेट्रोल पंप के पास खड़ी उसकी JCB (UP51 BT 8369) के केबिन में सोते समय दो नकाबपोश युवकों ने उससे 20 हजार रुपए और एक एंड्रॉयड फोन लूट लिया। सूचना मिलते ही डायल 112 और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को ड्राइवर की कहानी संदिग्ध लगी। गहन पूछताछ में विकास कुमार ने बताया कि उसने JCB चलाकर 8,000 रुपये कमाए थे, जो रास्ते में कहीं गिर गए। इसी बीच, JCB एक गड्ढे में चली गई, जिससे केबिन का शीशा टूट गया। रुपये गुम होने और शीशा टूटने के कारण घबराकर ड्राइवर ने लूट की झूठी कहानी गढ़ी। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि वाहन मालिक अमरीश सिंह भी इस फर्जी कहानी को गढ़ने में ड्राइवर का सहयोग कर रहा था। इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर विकास कुमार यादव (19 वर्ष, निवासी रसूलपुर, थाना दुधारा, संतकबीरनगर) और वाहन मालिक अमरीश सिंह (24 वर्ष, निवासी बासखोर कला, थाना रुधौली) को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। JCB को भी जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यहां भी पढ़े:  सीता द्वार मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़:मेले का चौथा दिन, हजारों लोग पहुंचे
Advertisement