बस्ती के छावनी थाना क्षेत्र अंतर्गत माझा इलाके में आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्रियों पर छापा मारा। सरयू नदी के तट पर स्थित छतौना गांव के पास हुई इस कार्रवाई में 2 क्विंटल लहन और दर्जनों शराब भट्ठियों को नष्ट किया गया। यह कार्रवाई अवैध शराब उत्पादन को रोकने के उद्देश्य से की गई थी। टीम ने मौके पर पहुंचकर बड़े पैमाने पर तैयार किए जा रहे लहन और शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाली भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। छापेमारी की भनक लगते ही अवैध शराब निर्माता अपनी फैक्ट्रियां छोड़कर माझा क्षेत्र में छिप गए। आबकारी टीम और विक्रमजोत चौकी पुलिस ने उन्हें काफी देर तक तलाशा, लेकिन शराब माफियाओं का कोई सुराग नहीं मिल पाया। विक्रमजोत चौकी के उप-निरीक्षक (एसआई) शशि शेखर सिंह के नेतृत्व में दल-बल के साथ टीम को अंततः वापस लौटना पड़ा। खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था।









































