श्रावस्ती में आठ माह पूर्व एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए युवक महेश चंद्र सोनी (27 वर्ष) ने शनिवार देर रात लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में दम तोड़ दिया। रविवार को उनका शव घर पहुंचते ही परिवार में शोक छा गया। दो वर्ष के मासूम बेटे ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी, जिसे देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। कस्बा इकौना के मोहल्ला महावीर नगर निवासी महेश चंद्र सोनी 22 फरवरी 2025 की देर रात बाइक से भिनगा बाईपास हाईवे मार्ग पर एक विवाह समारोह में विद्युत लाइन लगाने के कार्य के लिए जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक अज्ञात कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। इस हादसे में महेश गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल सीएचसी इकौना पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी नाजुक हालत देखते हुए बहराइच रेफर कर दिया। वहां से उन्हें लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महेश सोनी पिछले आठ महीनों से अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे थे। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद, उनके भाइयों ने मिलकर इलाज का पूरा प्रयास किया, लेकिन शनिवार देर रात महेश ने अंतिम सांस ली। रविवार को जैसे ही महेश का शव इकौना स्थित उनके घर पहुंचा, पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पूरे मोहल्ले में गम का माहौल पसर गया। गमगीन माहौल में दो वर्षीय पुत्र ओम सोनी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी, जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें भर आईं। महेश की शादी चार वर्ष पूर्व पुरैना बाज़ार, थाना विशेश्वरगंज, जनपद बहराइच में हुई थी। उनके परिवार में पत्नी और दो वर्ष का मासूम बेटा ही है। महेश अपने भाइयों से अलग रहकर शादी-विवाह एवं घरों में बिजली की लाइन लगाने का काम करते थे। उनकी मजदूरी से ही घर चलता था। परिवार के पास न जमीन है और न आय का कोई स्थायी साधन है। महेश की मौत से परिवार पूरी तरह असहाय हो गया है।









































