विवाहिता का पेड़ से लटकता शव मिला: महाराजगंज में लेन-देन के विवाद में फांसी लगाने की आशंका, पुलिस जांच में जुटी – Nichlaul News

6
Advertisement

महाराजगंज के परसामलिक थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिसहनिया उर्फ शीशमहल में बुधवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। मृतका की पहचान सुधा अग्रहरि के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले सुधा का गांव के ही एक व्यक्ति से आपसी लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। इस मामले में सुधा ने परसामलिक थाने में तहरीर भी दी थी। बाद में ग्रामीणों के दबाव में दोनों पक्षों के बीच सुलह-समझौता करा दिया गया था, लेकिन सूत्रों के अनुसार मृतका इस समझौते से संतुष्ट नहीं थी। सुधा अग्रहरि के परिवार में दो बच्चे हैं, जिनमें बड़ी बेटी रीना अग्रहरि और छोटा बेटा विशाल अग्रहरि शामिल हैं। पति रोजी-रोटी के सिलसिले में गोरखपुर में मजदूरी करते हैं। घटना के बाद से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है और परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलते ही परसामलिक पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। टीम की मौजूदगी में शव को पेड़ से नीचे उतारकर कब्जे में लिया गया। नौतनवा क्षेत्राधिकारी अंकुर गौतम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला संदिग्ध है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
यहां भी पढ़े:  बस्ती के रुधौली में डुप्लीकेट फॉर्च्यून सोयाबीन तेल पकड़ा गया:खाद्य विभाग ने नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए; मुकदमा दर्ज
Advertisement