बहराइच के नवाबगंज स्थित किशुन गांव में सोमवार को जिला स्तरीय डे-नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। प्रतियोगिता का पहला मैच नेपालगंज ने भिनगा को हराकर जीत लिया। यह उद्घाटन मैच भिनगा और नेपालगंज के बीच ‘बेस्ट ऑफ थ्री’ के आधार पर खेला गया। नेपालगंज की टीम ने कप्तान आशु के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भिनगा को सीधे दो सेटों में 25-18 और 25-15 से पराजित किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी अकील अहमद आफरीदी ने फीता काटकर किया। इस आयोजन में जैद खां, शाहरुख खान, मोहम्मद अहमद और नैमुद्दीन खां जैसे व्यक्तियों का सहयोग मिल रहा है। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कुल एक दर्जन टीमें हिस्सा ले रही हैं।
नेपालगंज ने जीता उद्घाटन मैच: जिला स्तरीय डे-नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भिनगा को हराया – Mirjapur Tilak(Nanpara) News
बहराइच के नवाबगंज स्थित किशुन गांव में सोमवार को जिला स्तरीय डे-नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। प्रतियोगिता का पहला मैच नेपालगंज ने भिनगा को हराकर जीत लिया। यह उद्घाटन मैच भिनगा और नेपालगंज के बीच ‘बेस्ट ऑफ थ्री’ के आधार पर खेला गया। नेपालगंज की टीम ने कप्तान आशु के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भिनगा को सीधे दो सेटों में 25-18 और 25-15 से पराजित किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी अकील अहमद आफरीदी ने फीता काटकर किया। इस आयोजन में जैद खां, शाहरुख खान, मोहम्मद अहमद और नैमुद्दीन खां जैसे व्यक्तियों का सहयोग मिल रहा है। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कुल एक दर्जन टीमें हिस्सा ले रही हैं।









































