गंधार गांव का सामुदायिक शौचालय खराब:मोटर-नल खराब, महिलाओं को शौच में परेशानी

5
Advertisement

बस्ती के साउघाट स्थित ग्राम पंचायत गंधार गांव में सामुदायिक शौचालय खराब पड़ा है। मोटर और नल काम न करने के कारण ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं और लड़कियों को शौच के लिए भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। यह शौचालय उत्तर बगिया के पहले पोखरा के सामने बना है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, इस शौचालय में लंबे समय से कोई मरम्मत कार्य नहीं हुआ है। पानी के लिए न तो मोटर उपलब्ध है और न ही अंदर लगे नल काम कर रहे हैं। सभी उपकरण खराब पड़े हैं, जिससे शौचालय का उपयोग करना असंभव हो गया है। स्थानीय निवासी अरुण कुमार, राजू कुमार, अजय कुमार, राम सागर और यशवंत कुमार ने बताया कि इस स्थिति के कारण क्षेत्र की महिलाओं और लड़कियों को खुले में शौच के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। यह उनकी सुरक्षा और गरिमा के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस उपेक्षा के कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

यहां भी पढ़े:  नए आपराधिक कानूनों पर जागरूकता अभियान:बलरामपुर में निजी स्कूलों में विद्यार्थियों को किया जागरूक
Advertisement