रुधौली में समाजसेवियों ने बांटे गर्म कपड़े:बढ़ती ठंड के बीच जरूरतमंदों को मिले साल और कंबल

6
Advertisement

रुधौली क्षेत्र में देर शाम ठंड बढ़ने के साथ ही समाजसेवी संगठनों ने जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। मंगलवार को कई समाजसेवियों द्वारा गरीब, असहाय और वृद्धजनों को साल, कंबल तथा अन्य गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। समाजसेवियों का कहना है कि मौसम परिवर्तन के बाद गरीब परिवारों को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में समय रहते गर्म कपड़ों की उपलब्धता सुनिश्चित कराना मानवीय जिम्मेदारी है। सामग्री पाकर लाभार्थियों ने समाजसेवियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की सामाजिक मदद उन्हें सर्दी से काफी राहत प्रदान करेगी। इस दौरान धर्मराज यादव, विजय तिवारी, मनोज सिंह, रघुराज, मोनू, अभिलाष, कल्लू चौधरी, नीरज, मंटू चौधरी, अरविंद और प्रवीन चौधरी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यहां भी पढ़े:  इटवा में स्कूल शौचालय में महीनों से गंदगी:छात्र-छात्राओं को शौच के लिए बाहर जाना पड़ रहा
Advertisement