पकड़ी क्षेत्र में पुलिस की पैदल गश्त: आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया, संदिग्धों की जांच भी की – Mithaura(Maharajganj) News

5
Advertisement

महाराजगंज के कोतवाली पकड़ी क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने पैदल गश्त की। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में शांति और कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया। चौकी प्रभारी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चौकी क्षेत्र के मुख्य चौराहों, भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजारों और मुख्य मार्गों का भ्रमण किया। गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने दुकानदारों, राहगीरों और स्थानीय नागरिकों से संवाद किया। उनकी समस्याओं को सुना गया और उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना देने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग भी की गई, जिससे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके। चौकी प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आमजन की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे गश्ती अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे। पुलिस की इस सक्रिय मौजूदगी से लोगों में विश्वास बढ़ा है और अपराधियों पर अंकुश लगाने का संदेश गया है।
यहां भी पढ़े:  भूत-प्रेत विवाद में मारपीट, चार पर केस दर्ज:कलवारी के देवरिया गांव में हुई घटना, जांच जारी
Advertisement