बहराइच में दो बाइकों की टक्कर: हादसे में तीन लोग घायल, जिला अस्पताल रेफर – Sorahiya(Nanpara) News

4
Advertisement

थाना क्षेत्र रुपईडीहा अंतर्गत ग्राम पंचायत सोरहिया के निकट गंगापुर के पास आज शाम करीब 5:30 बजे दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो को बहराइच जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही रुपईडीहा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चरदा में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया। घायलों की पहचान रुपईडीहा निवासी अनुराग पाठक (36) पुत्र लक्ष्मीकांत पाठक, नानपारा निवासी अहमद हुसैन (40) पुत्र अब्बू मोहम्मद और मधुबन निवासी ग्राम प्रधान इसराइल (40) पुत्र शरीफ के रूप में हुई है। सीएचसी चरदा के चिकित्सकों के अनुसार, अनुराग पाठक के पैर में गंभीर चोट आई है, जबकि अहमद हुसैन के दाहिने पैर में फ्रैक्चर की आशंका है। जानकारी के अनुसार, अनुराग पाठक अपनी मोटरसाइकिल से रुपईडीहा से बाबागंज की ओर जा रहे थे। वहीं, अहमद हुसैन और इसराइल नानपारा से रुपईडीहा की ओर आ रहे थे, तभी गंगापुर के पास उनकी बाइकें आपस में टकरा गईं। तीसरे घायल इसराइल को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति सामान्य होने पर घर भेज दिया गया।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में बिहार में एनडीए की जीत पर खुशी:गिरंट में मंडल अध्यक्ष ने बांटी मिठाई
Advertisement