तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से युवक की मौत:बस्ती में घर लौट रहे टाइल्स कारीगर की गई जान

5
Advertisement

बस्ती के छावनी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक सड़क हादसे में 35 वर्षीय टाइल्स कारीगर सतीश चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब सतीश काम खत्म कर अपने घर लौट रहे थे। सतीश चौहान, जो ग्राम जमौलिया माफी निवासी राम नरेश चौहान के पुत्र थे, दुभरा निर्वाहन रोड से राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर चढ़कर अपने गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सतीश ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सतीश की पहचान उनकी जेब में मिले दस्तावेजों के आधार पर की गई। सूचना मिलने पर छावनी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब अज्ञात वाहन और उसके चालक का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। परिजनों के अनुसार, सतीश अपने परिवार के मुख्य कमाने वाले सदस्य थे और मेहनत-मजदूरी करके घर का खर्च चलाते थे। उनकी आकस्मिक मृत्यु से परिवार गहरे सदमे में है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और वाहन चालक को जल्द ही चिन्हित कर उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यहां भी पढ़े:  बेवा सीएचसी पर आशा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई:बीसीपीएम ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश
Advertisement