श्रावस्ती के रामपुर कटेल में धार्मिक कार्यक्रम:वृंदावन के महाराज कर रहे शिव-पार्वती विवाह का वर्णन

3
Advertisement

श्रावस्ती जिले की ग्राम सभा रामपुर कटेल में पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में श्री धाम वृंदावन से महाराज आनंद दास अपने दो अन्य कलाकारों के साथ प्रवचन दे रहे हैं। यह कार्यक्रम पांच दिनों तक चलेगा और आज इसका तीसरा दिन है। प्रतिदिन की तरह आज भी स्थानीय ग्रामीण रामबचन शर्मा, कृष्ण देव शर्मा, दीपक विश्वकर्मा और अरविंद विश्वकर्मा सहित कई लोगों ने महाराज जी द्वारा की गई आरती और पूजन में भाग लिया। आज के कार्यक्रम में महाराज आनंद दास ने शिव-पार्वती विवाह का विस्तृत वर्णन किया। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को उनके चरित्र से संबंधित महत्वपूर्ण बातें बताईं। यह धार्मिक आयोजन सभी ग्रामीणों की सहमति से हो रहा है। आज के कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक श्रद्धालु उपस्थित थे। दूर-दराज से भी लोग इस कथा और प्रवचन का आनंद लेने आ रहे हैं। कथा समाप्ति के बाद प्रतिदिन की तरह प्रसाद का वितरण किया गया।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में अवैध चाकू रखने पर आरोपी को सजा:पुलिस की प्रभावी पैरवी से मिली सफलता, ऑपरेशन कनविक्शन के तहत कार्रवाई
Advertisement