प्राथमिक विद्यालय सरकहवा खुर्द में शंकुल बैठक संपन्न:आगामी माह की तैयारियों और शिक्षण विधियों पर चर्चा

3
Advertisement

प्राथमिक विद्यालय सरकहवा खुर्द में 18 नवंबर 2025 को दोपहर 3 बजे एक शंकुल बैठक संपन्न हुई। इसमें पूरे न्याय पंचायत के अध्यापकों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी माह की शैक्षणिक तैयारियों की समीक्षा करना था। अध्यापकों ने बच्चों को प्रभावी ढंग से पढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की, जिसमें गीत और खेल के माध्यम से शिक्षण को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। इसके अतिरिक्त, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण पर भी विशेष ध्यान देने का निर्णय लिया गया। स्कूल में फूल-पौधे लगाने और उन्हें व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर राजेंद्र गुप्ता, पवन यादव, दुर्गेश निगम, राम मिलन, अजय कुमार, राजेश शाहू, रजत विजेंद्र, प्रदीप पांडेय, रविंदर कुमार, मुकीम खान, जितेंद्र कुमार यादव और सुधीर यादव सहित कई अध्यापक उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  संपूर्ण समाधान दिवस में 29 में से 4 मामले निपटे:रुधौली में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ आयोजन
Advertisement