नौतनवा में किसानों ने बोई रबी की फसल: सरसों, आलू, लहसुन की सिंचाई और खाद का काम जारी – Nautanwa(Nautanwa) News

4
Advertisement

महाराजगंज जिले के नौतनवा तहसील क्षेत्र में किसानों ने सरसों, लहसुन, प्याज, आलू और मटर सहित विभिन्न रबी फसलों की बुवाई की है। इन फसलों की अच्छी पैदावार को लेकर किसानों के चेहरों पर खुशी साफ दिख रही है। वर्तमान में किसान इन फसलों की सिंचाई और खाद डालने का काम कर रहे हैं। महाराजगंज जिले के किसानों के लिए खेती आजीविका का एक महत्वपूर्ण साधन है। किसान सुबह से लेकर देर शाम तक अपने खेतों में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। कई फसलें, खासकर सरसों, अब तैयार होने के कगार पर हैं। सिंचाई के बाद अब इनमें खाद और ‘राखी’ (संभवतः कीटनाशक या पोषक तत्व) डाली जा रही है, ताकि फसलों को कीटों से बचाया जा सके और अच्छी उपज सुनिश्चित हो सके। किसान बेचन प्रसाद, रामविलास, अजय, अरविंद, पुनवासी और राजेश सहित अन्य ने बताया कि आलू, सरसों और अन्य फसलों की अच्छी पैदावार के लिए वे लगातार तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ठंड का मौसम शुरू होने से फसलों की वृद्धि और तेजी से होगी।
यहां भी पढ़े:  लालपुर-फुलहैहिया सड़क जर्जर, हो रही नियमित दुर्घटनाएं:शिवपुरा और श्रावस्ती के गांवों का आवागमन प्रभावित
Advertisement