सोनार पंचायत में टूटे रास्तों की मरम्मत शुरू:जल जीवन मिशन के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों को सुधारने का काम जारी

4
Advertisement

ग्राम पंचायत सोनार में जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने के बाद क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। पंचायत ने ग्रामीणों की आवागमन संबंधी समस्याओं को देखते हुए यह पहल की है। जल जीवन मिशन परियोजना के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाने के बाद गांव की कई प्रमुख और आंतरिक गलियों की सड़कें टूट गई थीं। इन क्षतिग्रस्त रास्तों के कारण ग्रामीणों को दैनिक आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। विशेषकर बरसात के दिनों में जलभराव और फिसलन की समस्या बढ़ गई थी। ग्रामीणों की लगातार मिल रही शिकायतों और समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए ग्राम पंचायत सोनार की प्रधान ने तत्काल कार्रवाई की। उन्होंने गांव की सभी खराब हो चुकी गलियों की मरम्मत का कार्य शुरू कराया। प्रधान प्रतिनिधि विजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जल जीवन मिशन की टीम ने पाइपलाइन का कार्य तो पूरा कर दिया था, लेकिन उसके बाद रास्तों की मरम्मत सही ढंग से नहीं की गई। इसी कारण पंचायत अपने स्तर पर इन सड़कों की मरम्मत करा रही है, ताकि ग्रामीणों को फिर से सुगम आवागमन मिल सके। मरम्मत कार्य शुरू होने के बाद ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। गांव के श्रीनाथ, धनीराम और विशुन सहित कई निवासियों ने प्रधान द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना की। ग्रामीणों का कहना है कि वे लंबे समय से इन गलियों की मरम्मत का इंतजार कर रहे थे। यह मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद गांव की गलियां फिर से व्यवस्थित और चलने योग्य हो जाएंगी, जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में काफी राहत मिलेगी।
यहां भी पढ़े:  बहराइच में सरदार पटेल जयंती सप्ताह आयोजित: बलहा विधायक मुख्य अतिथि - Mihinpurwa(Bahraich) News
Advertisement