लालगंज-बानपुर मार्ग की हालत बेहद खराब हो गई है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिससे राहगीरों और स्कूली बच्चों के लिए यात्रा करना जोखिम भरा हो गया है। सड़क की पटरियां भी गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। बंधे के दोनों ओर उगे नरकट ने सड़क को घेर लिया है, जिससे दृश्यता प्रभावित हो रही है। मार्ग के हर मोड़ पर जानलेवा गड्ढे मौजूद हैं, जिनमें कचनी चौराहे का मोड़ विशेष रूप से खतरनाक है, जहां कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। लालगंज-बानपुर क्षेत्र में स्थित दर्जनों स्कूलों की बसें प्रतिदिन इसी मार्ग से गुजरती हैं। सड़क की बदहाली के कारण यहां हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। क्षेत्रीय निवासियों, जिनमें कमलेश यादव, धर्मवीर शुक्ला, राजू यादव, आलोक कुमार यादव और संजीत कुमार शामिल हैं, ने सरकार से सड़क और पटरियों की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है।
Home उत्तर प्रदेश लालगंज-बानपुर मार्ग पर जगह-जगह जानलेवा गड्ढे:राहगीरों और स्कूली बच्चों के लिए यात्रा...









