सकारपार रामलीला में सीता हरण से राम-सुग्रीव मित्रता:कलाकारों के अभिनय ने दर्शकों को आकर्षित किया

5
Advertisement

सिद्धार्थनगर/खेसरहा। ग्राम सकारपार में आदर्श रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला कार्यक्रम का सातवां दिन मंगलवार देर शाम संपन्न हुआ। इस दौरान मंच पर सीता हरण, जटायु-रावण युद्ध, राम-लक्ष्मण का दुख तथा ऋष्यमूक पर्वत पर सुग्रीव से राम की मित्रता के प्रसंगों का सजीव मंचन किया गया। कलाकारों के प्रभावशाली अभिनय और भावपूर्ण संवादों ने दर्शकों को आकर्षित किया। सीता हरण के दृश्य में रावण का अभिनय विशेष रूप से सराहा गया, जिससे पूरा मंचन क्षेत्र तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। जटायु-रावण युद्ध का प्रसंग भी दर्शकों के लिए भावुक क्षण लेकर आया। राम-सुग्रीव मित्रता के मंचन के साथ ही पंडाल “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठा। गांव और आसपास के क्षेत्रों से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने रामलीला का आनंद लिया और कलाकारों के प्रदर्शन की सराहना की। आदर्श रामलीला समिति के मुख्य आयोजक शैलेश मिश्रा, समिति अध्यक्ष रुद्रनाथ त्रिपाठी और उपाध्यक्ष रजनीश मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष रामलीला को और भव्य बनाने के लिए मंच, ध्वनि और प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है। समिति के सक्रिय सदस्य राजेश पांडे, मारकंडे मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, अनिल मिश्रा, रिंटू मिश्रा, राहुल मिश्रा, सत्यम वर्मा, प्रेम मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समिति ने जानकारी दी कि अगले दिन बाली वध और सीता की खोज प्रसंगों का मंचन किया जाएगा।
यहां भी पढ़े:  यूपी में गन्ना मूल्य 30 रुपए बढ़ा:हुसैनाबाद बाजार में चेयरमैन तोताराम वर्मा ने सरकार और CM योगी को दिया धन्यवाद
Advertisement