जनपद श्रावस्ती में पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने जनहित, सुव्यवस्थित कानून-व्यवस्था और कुशल कार्य-संपादन को ध्यान में रखते हुए निरीक्षकों के स्थानांतरण किए हैं। यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। इन स्थानांतरणों के तहत, तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली भिनगा, राजकुमार सरोज को अब प्रभारी निरीक्षक थाना AHT नियुक्त किया गया है। वहीं, तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक थाना AHT, निरीक्षक योगेश कुमार सिंह का स्थानांतरण कर उन्हें थाना कोतवाली भिनगा का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, ये स्थानांतरण जनहित में, बेहतर समन्वय और कुशल कार्य-संपादन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किए गए हैं।
Home उत्तर प्रदेश भिनगा कोतवाली प्रभारी राजकुमार सरोज का तबादला:योगेश कुमार सिंह को नई जिम्मेदारी,...









