सिद्धार्थनगर में 33वें बेसिक बाल क्रीड़ा एवं शैक्षिक समारोह का शुभारंभ हुआ। सांसद जगदम्बिका पाल ने इसका उद्घाटन किया। अपने संबोधन में सांसद पाल ने कहा कि जिले के सभी विकास खंडों के बच्चों ने इस समारोह में भाग लिया है। उन्होंने खेलों को जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और सफलता का आधार बताया। सांसद जगदम्बिका पाल ने प्रधानमंत्री द्वारा किसानों और युवाओं के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि किसानों को डीबीटी के माध्यम से सीधे आर्थिक सहायता मिल रही है, जिसमें किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने जोर दिया कि युवा, किसान और खिलाड़ी देश की शक्ति हैं, और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए ब्लॉक, तहसील और जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का नियमित आयोजन किया जा रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे खेल के क्षेत्र में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। उन्होंने शिक्षा के साथ खेल को बच्चों के समग्र विकास का आधार बताया। शैलेश कुमार ने मुख्य अतिथियों को बुद्ध प्रतिमा और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में जिला समन्वयक प्रशिक्षण आशीष कुमार मिश्र, जिला समन्वयक सामूहिक सहभागिता अमित शुक्ला, जिला समन्वयक एमआईएस इंचार्ज अमित पाण्डेय, जिला समन्वयक एमआईएस संदीप कुमार, जिला समन्वयक करुणापति त्रिपाठी सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे। समारोह के आयोजन में शिक्षा विभाग, जिला समन्वयक टीम और स्टेडियम प्रशासन की सक्रिय भूमिका रही। बच्चों की सहभागिता और शिक्षकों के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ।
सिद्धार्थनगर में 33वें बेसिक बाल खेल समारोह शुरू:सांसद जगदम्बिका पाल ने किया उद्घाटन, छात्रों की प्रस्तुति ने मोहा मन
सिद्धार्थनगर में 33वें बेसिक बाल क्रीड़ा एवं शैक्षिक समारोह का शुभारंभ हुआ। सांसद जगदम्बिका पाल ने इसका उद्घाटन किया। अपने संबोधन में सांसद पाल ने कहा कि जिले के सभी विकास खंडों के बच्चों ने इस समारोह में भाग लिया है। उन्होंने खेलों को जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और सफलता का आधार बताया। सांसद जगदम्बिका पाल ने प्रधानमंत्री द्वारा किसानों और युवाओं के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि किसानों को डीबीटी के माध्यम से सीधे आर्थिक सहायता मिल रही है, जिसमें किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने जोर दिया कि युवा, किसान और खिलाड़ी देश की शक्ति हैं, और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए ब्लॉक, तहसील और जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का नियमित आयोजन किया जा रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे खेल के क्षेत्र में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। उन्होंने शिक्षा के साथ खेल को बच्चों के समग्र विकास का आधार बताया। शैलेश कुमार ने मुख्य अतिथियों को बुद्ध प्रतिमा और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में जिला समन्वयक प्रशिक्षण आशीष कुमार मिश्र, जिला समन्वयक सामूहिक सहभागिता अमित शुक्ला, जिला समन्वयक एमआईएस इंचार्ज अमित पाण्डेय, जिला समन्वयक एमआईएस संदीप कुमार, जिला समन्वयक करुणापति त्रिपाठी सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे। समारोह के आयोजन में शिक्षा विभाग, जिला समन्वयक टीम और स्टेडियम प्रशासन की सक्रिय भूमिका रही। बच्चों की सहभागिता और शिक्षकों के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ।









































