बहराइच में 19 वर्षीय युवती लापता: परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी; पुलिस ने शुरू की तलाश – Nanpara Dehati(Nanpara) News

4
Advertisement

बहराइच जिले के नानपारा थाना क्षेत्र से 19 वर्षीय युवती लापता हो गई है। गुरुवार को युवती के पिता ने थाना नानपारा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। शिकायत में कहा गया है कि उनकी बेटी बीते 17 नवंबर को शाम करीब 6 बजे शौच जाने की बात कहकर घर से निकली थी। काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। लापता युवती की उम्र करीब 19 वर्ष है। नानपारा के प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने बताया कि युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीम ने युवती की तलाश के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
यहां भी पढ़े:  लालगंज में 'मिशन शक्ति' अभियान पर उठे सवाल:बस्ती में नाबालिग से छेड़खानी, पुलिस पर सुलह का दबाव बनाने का आरोप
Advertisement