बलरामपुर चेयरमैन ने हॉकी टूर्नामेंट में खिलाड़ियों से परिचय किया:महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइज मनी हॉकी का पहला दिन

7
Advertisement

महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट का पहला दिन बलरामपुर में शुरू हुआ। इस अवसर पर बलरामपुर के चेयरमेन ने उपस्थित होकर प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं। इस आयोजन में आयोजन सचिव डॉ. राजीव रंजन, श्री आलोक, श्री प्रणव कुमार सिंह, श्री डी.पी. सिंह, श्री अजय सिंह (पिंकू), श्री बंटी सिंह, श्री अजय श्रीवास्तव, श्री अजीत शुक्ला, श्री शुभेंद्र, श्री शिवम और श्री अमितेश त्रिपाठी सहित नगर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इनके अलावा, महाविद्यालय परिवार के सदस्य, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ और खेलप्रेमी दर्शक भी उपस्थित थे। ऐसे आयोजनों से युवा प्रतिभाओं को एक महत्वपूर्ण मंच मिलता है। यह खेल संस्कृति को नई दिशा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में सहायक होता है।
यहां भी पढ़े:  महराजगंज में गन्ना लदा ट्रैक्टर पलटने से चालक गंभीर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती, निचलौल के सिरौली पेट्रोल पंप के पास हादसा - barohia(Nichlaul) News
Advertisement