नेपाल गए युवक पर मधुमक्खियों का हमला: बच्चों को लेने गए युवक की हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज रेफर – Mihinpurwa(Bahraich) News

4
Advertisement

इंडो-नेपाल सीमा के बलई गांव निवासी दीपक थारू (35) पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। वह अपने बच्चों को नेपाल से लेने गए थे। गंभीर हालत में उन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मोतीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बलई गांव के दीपक पुत्र सीताराम थारू के दो बच्चे, दिव्यांशी (7) और खुशी (18), नेपाल के बर्दिया जिले के खुटहा में पढ़ाई करते हैं। वह नेपाल के खुटहा गए थे। इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों के एक झुंड ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों को सूचना मिलने पर उन्हें तत्काल सीएचसी मोतीपुर में भर्ती कराया गया। सीएचसी मोतीपुर में प्राथमिक उपचार के बाद, दीपक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
यहां भी पढ़े:  गर्भवती को अल्ट्रासाउंड के लिए भटकना पड़ा:पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान में नहीं मिली सुविधा
Advertisement