बस्ती में सड़क निर्माण में धांधली:डामर डालते ही उखड़ी गिट्टियां, ग्रामीणों ने गुणवत्ता पर उठाए सवाल

12
Advertisement

बस्ती जनपद के सदर तहसील के हथियांव कला क्षेत्र में एक पक्की सड़क के निर्माण में कथित अनियमितताएं सामने आई हैं। राजस्व पुरवा नाऊडाड को जोड़ने वाली यह पहली पक्की सड़क निर्माण शुरू होते ही विवादों में घिर गई है। ग्रामीणों ने घटिया निर्माण सामग्री और मानक विहीन कार्य का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों संदीप सिंह, अभिषेक सिंह, सुनील चौधरी, रमाकांत और रामेश्वर के अनुसार, नाऊडाड के लोग दशकों से पक्की सड़क का इंतजार कर रहे थे। यह गाँव तक पहुँचने वाली पहली डामर वाली सड़क है। हालांकि, निर्माण के कुछ घंटों बाद ही सड़क से गिट्टियां उखड़ने लगीं, जिससे इसकी गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों ने ठेकेदार और संबंधित विभाग की मिलीभगत का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में धांधली की शिकायत उच्चाधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी की है। उन्होंने महादेवा विधायक से मिलकर गुणवत्ता सुधारने की मांग की थी। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद विधायक ने अब तक मौके का दौरा नहीं किया है। ग्रामीणों की प्रमुख मांगों में सड़क निर्माण में इस्तेमाल सामग्री की उच्चस्तरीय जांच, मानक के अनुसार तारकोल और गिट्टियों की परत बिछाना, और घटिया निर्माण के लिए जिम्मेदार ठेकेदार व इंजीनियरों पर कार्रवाई शामिल है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया है और चेतावनी दी है कि जब तक गुणवत्ता में सुधार नहीं होता, तब तक काम दोबारा शुरू नहीं होने देंगे। इस संबंध में एई धनंजय पांडे ने बताया कि ठंड होने की वजह से इस तरह का मामला सामने आया है। उन्होंने यह भी कहा कि काम को रुकवा दिया गया है और गुणवत्ता जांच होने के बाद ही आगे का काम कराया जाएगा। यह मामला अब प्रशासन के संज्ञान में है।

यहां भी पढ़े:  धानी बाजार में नाली जाम, सड़क पर गंदा पानी: राहगीर और स्कूली बच्चे परेशान, बीमारियों का खतरा बढ़ा - Dhani(Maharajganj) News
Advertisement