SSB ने बर्डपुर में लगाया पशु चिकित्सा शिविर:245 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाएं बांटी गईं

5
Advertisement

43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) सिद्धार्थनगर ने सीमा चौकी अलीगढ़वा के कार्यक्षेत्र में एक पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। यह शिविर वाइब्रेंट गाँव बर्डपुर-7 में 21 नवंबर 2025 को लगाया गया, जहाँ 245 पशुओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और दवाएं वितरित की गईं। इस शिविर से बर्डपुर, सिरहवा, धर्मपुर और महुआ जैसे सीमावर्ती गाँवों के 46 पशु मालिक लाभान्वित हुए। शिविर के दौरान कुल 245 पशुओं की जाँच की गई और उन्हें आवश्यक दवाएं प्रदान की गईं। यह आयोजन नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत किया गया, जिसमें डॉ. विनोद कुमार पांडे, चिकित्साधिकारी पशु चिकित्सालय ककरहवा ने सहयोग किया। डॉ. पांडे ने ग्रामीणों को पशुओं की उचित देखभाल और उनके खान-पान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देकर जागरूक भी किया। 43वीं वाहिनी SSB भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती गाँवों में बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए ऐसे कई जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। इस अवसर पर 43वीं वाहिनी ‘सी’ समवाय अलीगढ़वा से सहायक कमांडेंट श्री अंकित कुमार, उप निरीक्षक संजय कुमार चौहान और अन्य कर्मी उपस्थित रहे। इनके साथ ग्राम प्रधान श्री पंकज पासवान और अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे।
यहां भी पढ़े:  आशा कार्यकत्रियों ने मानदेय न मिलने पर प्रदर्शन किया: सीएचसी अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा; जल्द भुगतान न होने पर आंदोलन की चेतावनी - Risia kasba(Bahraich sadar) News
Advertisement