श्रावस्ती में युवक का शव नहर में मिला:परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया, जांच जारी

4
Advertisement

श्रावस्ती जनपद में एक युवक का शव नहर में संदिग्ध अवस्था में मिला है। मृतक की पहचान पयागपुर थाना क्षेत्र के बेलवापदुम गांव निवासी 17 वर्षीय योगेंद्र वर्मा के रूप में हुई है। यह घटना गिलौला क्षेत्र के तिलकपुर नहर के पास हुई। परिजनों ने युवक के साथी पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। परिजनों के अनुसार, इसी रंजिश के चलते योगेंद्र की हत्या कर शव नहर में फेंका गया है। परिवार ने इस संबंध में पुलिस को एक शिकायती पत्र सौंपा है और न्याय की मांग की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस फिलहाल मामले के सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।

यहां भी पढ़े:  दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक परिवार के 5 की मौत:बलरामपुर में गांव में नहीं जले चूल्हे, लोग बोले- फ्लाइट कैंसिल न होती तो जान बच जाती
Advertisement